HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट डे आज; जानें ट्रैफिक सिग्नल को लेकर दिलचस्प बातें,...

अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट डे आज; जानें ट्रैफिक सिग्नल को लेकर दिलचस्प बातें, क्या है इसका इतिहास

आप सभी चौक-चौराहों पर इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम देखते है. लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि इस सिस्टम को किसने डिजाइन किया है, कब से चौक-चौराहों पर लगा है. और इसमें कितने रंग होते है और इन रंगों के मतलब क्या है. आपको बता दें, आज ‘इंटरनेशनल ट्रैफिक लाइट डे’ है और इस दिवस को विश्व भर में मनाया जा रहा है. आइए जानते है इस खास दिवस के बारे कुछ दिलचस्प बातें..

जेम्स होगे ने किया था डिजाइन
आपको बता दें, आज हमने 108 साल पूरे कर लिए हैं जब पहला इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम (Electric Traffic Signal System) लगाया गया था. 5 अगस्त, 1914 को यूक्लिड एवेन्यू के कोने पर और ओहियो के क्लीवलैंड में ईस्ट 105वीं स्ट्रीट पर सबसे पहले इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाया गया था. इसे जेम्स होगे ने डिजाइन किया था और इसे 1918 में पेटेंट कराया गया था.

पहले लगे थे सिर्फ लाल और हरी लाइट
लेकिन उस वक्त की एक दिलचस्प बात थी कि जब यह इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल सिग्नल लगाया गया था तब इसमें केवल लाल और हर रंग की लाइट ही लगाई गई थी, जिसमें लाल रंग का संकेत रूकने के लिए थी और दूसरी हरी रंग की लाइट चलने के लिए. इसके बाद में इसमें एक और रंग जोड़ा गया जो पीली लाइट है. क्या आपको पता है इस रंग का संकेत क्या है, आपको बता दें, यह रंग हमें सचेक और सतर्क होने का संकेत देता है. यानी यह रंग सावधानी सूचक के लिए लगाई गई है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular