HomeUncategorizedअगर आपके आधार कार्ड में है दिक्कत, तो जानें आसान तरीका, मिनटों...

अगर आपके आधार कार्ड में है दिक्कत, तो जानें आसान तरीका, मिनटों में होगा हर समस्या का समाधान

आज के इस दौर में हमारे लिए आधार कार्ड ही पहचान का सबसे अहम दस्तावेज है. बता दें, किसी भी काम के लिए सबसे महत्वपूर्ण कागजात में से एक आधार कार्ड ही है. इसलिए आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार की दिक्कत है या इससे जुड़ी कोई परेशानी है तो अपने मोबाइल फोन की मदद से आधार कार्ड की हेल्पलाइन नंबर 1947 डायल कर आसानी से सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस नंबर पर आपको आधार कार्ड से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिले जायेंगे.

आधार कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर 1947 को जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर आपको 12 भाषाओं में जानकारी देगी. यानी हिन्दी, अग्रेजी के अलावा आप तेलगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, ओड़िया, बंगाली, असामी, और उर्दू में भी आप हर सवाल के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. बताते चले कि आधार कार्ड हेल्प डेस्क से आप किसी भी जानकारी को दिन सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ले सकते हैं. इसके अलावा रविवार को आप संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट यूआईडीएआई सेवाओं के माध्यम से किसी भी सवाल के जवाब को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आपने हाल में अपना आधार कार्ड अपडेट किया है, तो इसके स्टेट्स से जुड़ी सभी तरह की जानकारी भी आपको हेल्प लाइन नंबर 1947 पर मिल जायेगा. साथ ही जवाब प्राप्त करने के लिए आपको स्लिप और यूआरएन को तैयार रखना होगा. इसके अलावा आप आधार कार्ड के वेबसाइट पर जाकर भी इसे अपडेट कर सकते हैं.

आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र से भी आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को आसानी से हासिल कर सकते हैं. कार्ड में दर्ज जन्मतिथि, पता, नाम, फोटो में किसी तरह की कोई गलती होने पर भी आप सेवा केंद्र की सहायता से उसमें सुधार कर सकते हैं.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular