Homeलखनऊअगर आपके पास है यह सिक्का तो आप बन सकते है लखपति,एक...

अगर आपके पास है यह सिक्का तो आप बन सकते है लखपति,एक सिक्के के बदले मिलेंगे 10 लाख

अगर आपके पास माता रानी या वैष्णो देवी वाला 10 या ₹5 का सिक्का है तो आप घर बैठे अमीर बन सकते हैं। माता रानी वाला यह सिक्का आपको घर बैठे 1000000 रुपए तक दिलवा सकता है।

इस सिक्के की बदले आप भारतीय मुद्रा में 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. यानी सिर्फ एक सिक्का आपकी किस्मत बदल सकता है।

यह सिक्का माना जाता है लकी
दरअसल, हिंदू धर्म में वैष्णो देवी की तस्वीर वाले सिक्के को काफी लकी माना जाता है. इसे काफी लोग माता का आशीर्वाद समझ अपने पर्स में भी रखते हैं।

अमीर लोग होते हैं जो ऐसे सिक्के 10 या ₹500000 में खरीदते हैं और इसकी नीलामी अच्छे दामों पर होती है। आपको बता दें कि ऐसे सिक्के सरकार ने साल 2002 में जारी किए थे.

ऐसे बेच पाएंगे 2 रुपये का सिक्का

अगर आपके वैष्णो देवी की फोटो वाला 5 या 10 का सिक्का या नोट है तो आप ऐड प्लेटफॉर्म क्विकर (Quikr) पर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.
इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं.

माँ दुर्गा की फोटो वाला सिक्का बेचने के लिए आप सबसे पहले क्विकर (Quikr) पर एक सेलर के रूप में अपने आपको रजिस्टर करना पड़ेगा।

इसके बाद सिक्के की फोटो क्लिक करके अपलोड कर दे।

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर दे।

वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई कर दीजिये।

20-25 हजार में बिक सकते हैं अशोक स्तंभ वाले नोट-

इसी तरह अगर आपके पास ब्रिटिश शासन के दौरान चलने वाले नोट हैं तो वे भी अच्छे पैसे दिला सकते हैं. उस वक्त नोट पर अशोक चक्र छपा होता था. अब यह नोट बहुत मुश्किल से ही देखने को मिल पाता है. लेकिन आपके पास यह खास नोट है तो आपका भाग्य चमक सकता है. आपको एक नोट के बदले में 20-25 हजार रुपये मिल सकते हैं. अच्छी बात यह है कि आप इन नोट्स को घर बैठे ही ऑनलाइन बेच सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular