Homeलखनऊअब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है की नहीं, यह सब...

अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है की नहीं, यह सब बाते घर बैठे आसानी से जाने

लोगों के अकाउंट में उनके सब्सिडी के पैसे हां या नहीं यह जान पाना बहुत ही मुश्किल होता है .कई लोग तो अपने सब्सिडी के पैसे नहीं आने में परेशान हो जाते हैं. और कई तो ऐसे हैं जिन्हें सब्सिडी के पैसे आने के बाद भी उन्हें पता नहीं चलता.

अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं है तो जानिए कि गैस सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में जा रहा है या नहीं इसका पता कैसे लगाएं।

इंडेन के ग्राहक सब्सिडी के पैसे जानने के लिए यह करे –

आप अपने फोन में इंटरनेट ओपन करे । फिर फोन के ब्राउजर को खोले । फिर www.mylpg.in टाइप कर के ओपन करे ।
इसके बाद आपको राइट साइट में गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी। जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर टैप करें।
अब जो विंडो ओपन होगी उसमें ‘Give your feedback online पर क्लिक करें।
इसके बाद अगला पेज खुलेगा जहां आपको सिलेंडर के निशान पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अगले पेज पर ‘Subsidy Related ‘ पर क्लिक करने पर आपको राइट साइड में 3 ऑप्शन मिलेंगे।
इसमें ‘Subsidy not received’ पर क्लिक करने पर अगला पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी भर कर सबमिट करना होगा।
इसके बाद पिछले 5 सिलेंडर के लिए आपने कितने रुपए चुकाए हैं और आपको कितना पैसा मिला है, ये सामने आ जाएगा।।
अगर आपको सब्सिडी नहीं मिली है तो आप ‘select’ ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular