अब देश के हर घर मे एलपीजी गैस सिलेंडर पर ही खाना बनने लगा है. सरकार ने महिलाओं को धुए से मुक्ति देने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है. आप आने वाले दिनों में एलपीजी गैस सिलेंडर दुकान से भी खरीद पाएंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने छोटे एलपीजी सिलेंडरों की खुदरा बिक्री को अब मंजूरी दे दिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्र सरकार ने कहा है कि उचित मूल्य पर दुकानदार और छोटे गैस सिलिंडर बेच सकते हैं. छोटे गैस सिलेंडर बेचने के लिए दुकानदारों को ग्राहकों से सही कीमत लेना होगा.
खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट मे कहा की , “FPS के माध्यम से छोटे एलपीजी सिलेंडरों की खुदरा बिक्री की योजना पर विचार किया जा रहा है.” पुरे देश में लगभग 5.26 लाख उचित मूल्य की दुकानें हैं. इन दुकानों के माध्यम से गरीब उपभोक्ता को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत रियायती खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है.
मुद्रा लोन पर भी विचार: केंद्र सरकार के द्वारा अब उचित मूल्य की दुकान डीलरों को मुद्रा लोन देने की योजना बनाई जा रही है. जरूरी दिशा निर्देश भी दे दिया है. इस संबंध में बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाया गया था.
आपको बता दें कि इस मीटिंग में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ-साथ CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CSC) के अधिकारी भी शामिल हुए थे.