Homeउत्तर प्रदेशअब दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले वाहन यात्रियों को करनी...

अब दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले वाहन यात्रियों को करनी होगी अपनी जेब ढीली,आज रात से इतना रुपए बढ़ जाएगा टोल टैक्स

दिल्ली लखनऊ में नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली है क्योंकि अभी टोल के कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात 12:00 बजे के बाद हापुर जिला में स्थित 6000 सी टोल प्लाजा के टोल के दरों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

दरअसल, जिला गाजियाबाद में स्थित चिपायना का ओवरब्रिज शुरू कर दिया गया है।यही कारण है कि टोल के दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। आपको बता दें कि पहले की तरह टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले निजी वाहनों से ₹315 मासिक पास के रूप में लिए जाएंगे।

नई दरों के अनुसार, कार, जीप, वैन चालकों को 15 से 25 रुपये अतिरिक्त भरना पड़ेगा। एक तरफ का शुल्क 155 और 24 घंटे में वापसी पर दोनों तरफ का 235 रुपये देना होगा। वहीं बस और ट्रक चालकों को 45 से 70 रुपये अधिक देना होगा।

नई टोल दर-

कार, वैन, जीप चार पहिया वाहन-

एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-

155, 235, 5195

लाइट कॉर्मिशयल मोटर वाहन जैसे मिनी बस-

एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-

250, 375, 8390

बस, ट्रक –

एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-

525, 790, 17575

कॉर्मिशयल वाहन चार से छह पहिया-

एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-

825, 1240, 27565

छह से अधिक पहिया वाहन-

एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-

1005, 1510, 33555

छिजारसी टोल प्लाजा पिलखुवा के प्रबंधक शेषनाथ ने कहा कि गाजियाबाद का चिपयाना ओवरब्रिज चालू होने के चलते टोल दर में बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ी दर आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular