दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर महंगाई बढ़ने के आसार है. त्योहारी सीजन में मांग बढ़ जाती है जिसके कारण
आशंका जताई जा रही है कि त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. सितंबर के महीने में भले ही महंगाई स्थित है लेकिन अक्टूबर में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. जानकारों का कहना है कि अक्टूबर के महीने में खासकर सब्जियां और फल की कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.
सब्जी और फल और कीमत में बढ़ोतरी होने का मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी और पिछले दिनों हुई भारी बारिश है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अक्टूबर के महीने में खुदरा महंगाई की दर सितंबर से 4.35% अधिक रहेगी. अर्थशास्त्रियों के अनुसार खुदरा महंगाई दर मे बढ़ोतरी उत्तर प्रदेश के सांसद भारत के हर राज्य में देखने को मिल सकती है.
सितंबर के महीने में फल और सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली, इसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी और भारी बारिश थी. अक्टूबर के साथ-साथ नवंबर में भी फल और सब्जी की कीमत के साथ साथ तेल की कीमत में बढ़ोतरी हो सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि साल 2022 में सोयाबीन ऑयल, पॉम आयल इत्यादि की कीमत में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी.
सरकारी प्रयासों का भी असर नहीं- लगातार बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए सरकार ने भी कई प्रयास किए थे लेकिन हर प्रयास फेल होते दिख रही है. सरकार ने कई टैक्सो पर भी कटौती की लेकिन इसका भी कुछ असर बढ़ती महंगाई पर नहीं पड़ा.