अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है.आप अगर कहीं धार्मिक स्थल पर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह पैकेज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आईआरसीटीसी शिव की नगरी बनारसी के लिए एक खास टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज मे आपको काशी विश्वनाथ का दर्शन भी कराया जाएगा. इस पैकेज का नाम ‘वाराणसी दर्शन विद गंगा स्नान’ है.
कुछ खास ही है ये जगह –
बनारसी को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है. लोग यहां गंगा घाट की आरती में सुकून ढूंढते हैं. अक्सर लोगों का सपना होता है कि वह बनारसी में जाकर गंगा आरती में शामिल हो. अक्सर भारी संख्या में यहां सैलानी आते हैं. भारत के साथ-साथ विदेशों सभी लोग काशी विश्वनाथ की नगरी घूमने आते हैं.
इतने दिन का टूर है –
इस टूर पैकेज में आपको पहले दिन ट्रेन के माध्यम से 11 से 12:00 के बीच बनारसी स्टेशन पर पहुंचाया जाएगा. बनारसी स्टेशन पर पहुंचने के बाद आपके लिए आईआरसीटीसी होटल में रुकने की व्यवस्था करेगा.उसके बाद आपको मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे जैसे भारत माता मंदिर, संकट मोचन मंदिर, हनुमान मंदिर दर्शन कराया जाएगा और साथ ही साथ गंगा आरती में भी शामिल कराया जाएगा. सुबह यात्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को जाएंगे और दर्शन करने के बाद होटल में वापस लौट आएंगे. होटल में नाश्ता कर आने के बाद यात्रियों को वापस स्टेशन पर छोड़ दिया जाएगा जहां से वह अपने घर को लौट सकते हैं.
ये है कीमत –
यह टूर पैकेजेस टोटल एक रात और 2 दिन का है. पैकेज के लिए आपको 3750 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस टूर पैकेज में होटल में रुकने के साथ-साथ नाश्ता और खाना का व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के द्वारा किया जाएगा.