Homeउत्तर प्रदेशआजादी का अमृत महोत्सव: यूपी के इस शहर में घर-दुकान से...

आजादी का अमृत महोत्सव: यूपी के इस शहर में घर-दुकान से लेकर दरगाह आला हज़रत पर भी फहरा तिरंगा

देश भर में “हर घर तिरंगा” अभियान जोर-शोर से मनाया जा रहा है. बता दें, उत्तर प्रदेश के बरेली में भी हर जगह आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. यहां हर घर-दुकान से लेकर प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा दिखाई देने लगा है. दरअसल, प्रशासन के साथ ही कई सामाजिक संगठन तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस अभियान को मान्यता देते हुए दरगाह आला हजरत पर भी आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. दरगाह के साथ ही गली और सज्जादानशीन आदि के घर पर तिरंगा लगा है.

जंग-ए-आजादी में रुहेलखंड
शहर के सौदागरान स्थित दरगाह आला हजरत, मदरसा मंजर-ए-इस्लाम में छात्रों और शिक्षकों ने आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत शान के साथ तिरंगा फिजा में लहर रहा है. दरगाह आला हज़रत पर तिरंगे झंडे के साथ आज़ादी के जश्न का आगाज़ किया. छात्रों ने एक खूबसूरत मानव श्रंखला बनाकर देश व विशेषकर रुहेलखंड के स्वतन्त्रता संग्राम के योद्धाओं और वीरों को याद किया. इसके साथ ही इन जबाज़ों की कुर्बानियों का इतिहास बताया. मदरसे के प्रिंसिपल मुफ्ती आकिल रजवी, मौलाना डॉ. एजाज अंजुम ने रुहेला सरदार खान बहादुर खान के जंग-ए-आजादी में योगदान को याद किया. मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी, मुफ्ती मोहम्मद अफरोज़ आलम और मुफ्ती मोइनुद्दीन खान ने जंग-ए-आजादी में रुहेलखंड के योगदान पर विस्तार से चर्चा की.

रेलवे में अमृत महोत्सव की शुरुआत
उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 13 अगस्त से कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर तिरंगे फहरने शुरू हो गए हैं. स्टेशनों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसके साथ ही देश की आजादी के बारे में विस्तार में बताया गया.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular