Homeलखनऊआधुनिक तकनीकों से लैस की जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,बढ़ जाएगी इस...

आधुनिक तकनीकों से लैस की जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,बढ़ जाएगी इस ट्रेन की रफ्तार

दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोचों का जल्द कायाकल्प किया जाएगा। उम्मीद है कि अगस्त के महीने में ट्रेन के कोचों को सभी तरह की सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा। सभी सुविधाओं से लैस करने के बाद बंदे भारत एक्सप्रेस में एकाएक ब्रेक लगाने पर यात्रियों को झटका नहीं लगेगा और साथ ही साथ हर तरह की सुविधाएं मिलेगी।

अभी वंदेभारत की सीटें बैठने पर स्टेट रहती जो आरामदायक नहीं है। इस ट्रेन की अभी अधिकतम गति 160 किलोमीटर है जो नए वर्जन के कोचों के लगने पर 180 किलोमीटर होगी। लेकिन आने वाले समय में इसकी रफ्तार और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हमारे देश में कई नहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी जो कि सभी तरह की सुविधाओं से लैस होगी।

स्वर्ण शताब्दी में 12 साल बाद बदले थे कोच

दिल्ली से लखनऊ वाया कानपुर चल रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस वर्ष 1989 में चली थी। इस ट्रेन का तब नाम शताब्दी एक्सप्रेस था। मई-2001 में इस ट्रेन में जर्मन कोच लगे तो इस ट्रेन का नाम स्वर्ण शताब्दी कर दिया गया था। रेलवे ने आधुनिक कोच लगते ही किराया 10 फीसदी बढ़ा लिया था। जर्मन कोच लगते ही ट्रेन की कपलिंग खुलने लगी थी तो बाद में स्वदेशी तकनीक की कपलिंग लगी तो समस्या का समाधान हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular