Homeलखनऊआम लोगों को लगा महंगाई का झटका,घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में...

आम लोगों को लगा महंगाई का झटका,घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई ₹50 की बढ़ोतरी

एक तरफ जहां तेजी से महंगाई बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ आम जनता की परेशानियां भी काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। हरी सब्जियां फल और हर कुछ की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 के कारण कई लोगों की रोजगार चले गए हैं जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

घरेलू सिलिंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत पर 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं व्यावसायिक सिलिंडर पर 8.50 रुपये की कटौती की गई है। ऑल इंडेन गैस डिसटीब्यूटर्स एसोसिएशन आगरा संभाग के अध्यक्ष विपुल पुरोहित ने बताया कि 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलिंडर अब 1065.50 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा।

LPG :जाने ताजा एलपीजी का रेट –

इससे पहले इसकी कीमत ₹1015.50 रुपये थी। 19 किलो का व्यावसायिक सिलिंडर अब 2062 रुपये का हो गया है। बीते महीने इसकी कीमत 2070. 50 रुपये थी। इसी महीने व्यावसायिक सिलिंडर पर 191. 50 रुपये कम हुए थे। बुधवार से नई दर लागू हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular