बिग-बॉस (Bigg Boss) फेम शहनाज़ गिल किसी पहचान की मोहताज़ नहीं रह गई है. अपने फैंस के बीच में आए दिन चर्चा में बनी रहती है. चुलबुली शहनाज ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. गुरुवार को रक्षा बंधन के दिन शहनाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह अपने भाई शहबाज (Shahbaz) को मिस कर रही हैं. साथ ही आप पोस्ट में देख सकते हैं कि वो अपने मैनेजर के साथ भाई-बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन को सेलिब्रेट कर रही हैं. जी हां, शहनाज गिल फोटो में अपने मैनेजर कौशल (Manager Kaushal) के हाथ में राखी बांधते हुए दिख रही हैं. शहनाज ने पोस्ट में लिखा, कि यह पहली बार है जब वह अपने मैनेजर को राखी बांध रही हैं.
वीडियो में आप देख सकते है कि शहनाज अपने मैनेजर कौशल को राखी बांध रही हैं. वीडियो में शहनाज को यह बताते भी देखा जा सकता है कि सुबह उठकर वह सीधा राखी बांधने आ गईं. साथ ही शहनाज अपने मैनेजर को बोलती हैं कि मैं पहली बार तुमको राखी बांध रही हूं और मुझे राखी बांधनी भी नहीं आती क्योंकि में बचपन में राखी बांधा करती थी.
रस्म पूरी हो जाने के बाद दोनों में बहस होने लगती है क्योंकि कौशल शहनाज को पैर छूने के लिए कहते हैं. जो छोटा होता है वह बड़ों के पैर छूता है, इस पर शहनाज उनसे बहस करने लगती हैं और अपने पैर छूने को कहती हैं. बाद में कौशल रस्म के अनुसार अपने बटुआ से पैसे देने के लिए निकालते हैं, लेकिन कौशल वीडियो में शहनाज को यह बताने के लिए इनकार करते हुए दिखाई देते हैं कि वह कितने पैसे दे रहे हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कि वह”शहनाज लिखती है कि घर से मीलों दूर होकर भी घर जैसा महसूस कर रही हूं सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं..मिस यू भाई@badeshshebaz”
सिडनाज़ के नाम से फैंस के बीच मशहूर थे
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज गिल को फेम मिला. शो में उनकी केमिस्ट्री और रिश्ते को फैंस बहुत पसंद करते थे और वे जल्द ही सिडनाज़ के नाम से फैंस के बीच मशहूर हो गए. 2021 में सिड की अचानक मौत ने सभी को झटका दे दिया और शहनाज को भी इस सदमे से उबरने में काफी समय लगा.