Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक होगी भारी...

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक होगी भारी बारिश,लखनऊ,गाजियाबाद समेत कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि लगातार बढ़ती बारिश के कारण 10 अक्टूबर 2022 को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं लखनऊ जिला प्रशासन ने भी सोमवार को स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, मौसम विभाग की 10 अक्टूबर के लिए जारी भविष्यवाणी को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है। आदेश के तहत यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालयों व परिषदीय विद्यालयों में 10 अक्टूबर को अवकाश रहेगा।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है और लोगों की परेशानियां भी लगातार बढ़ने लगी है. आपको बता दें कि लगातार बढ़ते बारिश के कारण अब नदियों में उफान आने लगा है.

अलीगढ़ में 12 अक्टूबर तक स्कूल बंद:
जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए अलीगढ़ के डीएम वीर सिंह ने सभी स्कूलों को 12 अक्टूबर तक बंद रखने का ऐलान किया है। इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से संबंद्ध स्कूल भी 12 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

बुलंदशहर दो दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
बुलंदशहर जनपद में पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के आदेश पर जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 10 और 11 अक्टूबर का अवकाश घोषित किया गया है। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि डीएम के आदेश पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय 10 और 11 अक्तूबर को बंद रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular