Homeलखनऊउत्तर प्रदेश के इन 5 जिलों से शुरू होगी फ्लाइट की सुविधा,यूपी...

उत्तर प्रदेश के इन 5 जिलों से शुरू होगी फ्लाइट की सुविधा,यूपी सरकार और AAI के बीच MOU हुई साइन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में लगातार जनता की भलाई के लिए कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। अब बहुत ही जल्द प्रदेश के 5 जिले वायु सेवा से जुड़ने वाले हैं।

प्रदेश के पांच जिले अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती और सोनभद्र जल्दी वायुसेवा से जुड़ जाएंगे। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत इन जिलों में विकसित किये जा रहे एयरपोर्ट के संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमनपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच शुक्रवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अनुबंध
पर हस्ताक्षर किए गए।

हस्ताक्षर हो जाने के बाद अब इन हवाई अड्डों के लाइसेंस इन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू कर दी जाएगी। जैसे ही लाइसेंसिंग की प्रक्रिया पूरी होगी उसके बाद इन 5 जगहों से वायु सेवा शुरू कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के इन पांचों एयरपोर्ट का विकास राज्य सरकार करेगी और सेवाप्रदाता के रूप में उनका संचालन और प्रबंधन करेगा। अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल और
एएआइ के अध्यक्ष एके पाठक के बीच अनुबंध पत्र का आदान-प्रदान हुआ।

आपको बता दें कि इसी क्रम में पांच एयरपोर्ट की परिसंपत्तियों और पूज्य कार्य एएआई को हस्तांतरित किए जा रहे हैं। अनुबंध का काम पूरा होने के बाद 15 एयरपोर्ट से लाइसेंसिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। जैसे ही लाइसेंस सिंह का कार्य पूरा हो जायेगा, वैसे ही पांच हवाई अड्डे से वायु सेवा शुरू हो जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एयरपोर्ट ऐसे क्षेत्रों में स्थापित हो रहे हैं जो विकास की दौड़ में किन्हीं कारणों से पीछे छूट गए थे। श्रावस्ती, सोनभद्र और चित्रकूट तो आकांक्षात्मक जिले हैं। यहां से एयर कनेक्टिविटी होने से इन क्षेत्रों के विकास को पंख लगेंगे। पांच साल पहले लोग आजमगढ़ के नाम से डरते थे। आज हम वहां वायुसेवा प्रदान करने जा रहे हैं।

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का दायित्व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपा गया है। इनका निर्माण पूरा होने पर उप्र पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular