उत्तर प्रदेश में रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने का प्रयास के क्रम में एक जिला एक उत्पाद योजना अब वरदान साबित होने लगी है.
अब हाल ही में जारी की गई उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गारमेंटिंग नीति 2022 में विशेष छूट भी देने का प्रावधान किया गया है। पूंजीगत निवेश पर करीब 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पूर्वांचल में औद्योगिक इकाई लगाने पर 10 % की छूट मिलेगी। शासन द्वारा दी जाने वाली 25 प्रतिशत की छूट औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए संयंत्र एवं मशीनरी की खरीद पर प्रदान की जाएगी।
पूर्वांचल के साथ ही बुंदेलखंड को भी विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश के मध्यांचल में जहां पांच प्रतिशत की छूट है, वहीं बुंदेलखंड एवं पूर्वांचल में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इस छूट को देखते हुए गोरखपुर में औद्योगिक इकाई लगाना उद्यमियों के लिए लाभकारी होगा। यहां से निर्यात की संभावना भी रहेगी। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल का कहना है कि यूपी कैबिनेट में जो फैसले लिये गए हैं, उस पर अमल हो तो काफी बदलाव हो सकता है।
गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि गोरखपुर में औद्योगिक निवेश के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। शासन की ओर से जारी वस्त्रत्त् एवं गारमेंटिंग नीति में इस क्षेत्र में निवेश को लेकर छूट के विशेष प्रावधान हैं। उद्यमियों की सुविधा के लिए गीडा में भूखंडों के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। भूखंडों के आवंटन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।