Homeगोरखपुरउत्तर प्रदेश के कई सरकारी विभागों में होने वाली है बंपर बहाली,...

उत्तर प्रदेश के कई सरकारी विभागों में होने वाली है बंपर बहाली, योगी सरकार ने मांगा रिक्त पदों का ब्यौरा, यहां देखे डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई सारे सरकारी विभागों में बंपर वैकेंसी निकालने वाले हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन सरकारी नौकरियों की घोषणा की जा सकती है.

प्रदेश में सरकारी विभाग में पदों की संख्या खाली है उसे जल्द से भरने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है. सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को विभाग में जितने भी पद खाली है उनका ब्यौरा भेजने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि अफसरों द्वारा जल्द से जल्द इन सभी पदों का ब्यौरा सरकार को भेजा जाए.

यूपी सरकार की प्राथमिकता शासकीय कार्यों का त्वरित व समयबद्ध निस्तारण कराना है। और इसके लिए जितने भी विभागों में नौकरियों के खाली पद है उन्हें जल्द से जल्द भरना आवश्यक है. आदेश दिया गया है कि जितने भी विभागों में कर्मचारियों का रिटायरमेंट होने वाला है उनका ब्यौरा जोड़कर अफसर जल्द से जल्द भेजें ताकि उनके जगह पर दूसरे अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके.

परिषद ने मुख्यमंत्री को बताया था कि उत्तर प्रदेश में लगभग 3,79,709 पद कई विभागों में खाली हैं। विभागाध्यक्ष द्वारा इन पदों को भरने में रुचि नहीं लिया जा रहा है इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का कार्य पूरा करवाएं. प्रदेश के कई ऐसे सरकारी विभाग है जहां कई सालों से सीटें खाली है लेकिन अभी तक इन सीटों पर नए अभ्यर्थियों की बहाली नहीं की गई है. सरकार ने जल्द से जल्द इन विभागों से खाली पदों का ब्यौरा मांगा है ताकि जल्द से जल्द इन पदों पर नए अभ्यर्थियों की बहाली की जा सके.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular