Homeलखनऊउत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब 12वीं की जगह लागू होगा 5+3+3+4...

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब 12वीं की जगह लागू होगा 5+3+3+4 फार्मेट,जानिए क्या है 5+3+3+4 फॉर्मेट

उत्तर प्रदेश में जल्द ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने वाली है. यह नीति लागू करने से पहले राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है. करने इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा संस्थान को दिया है और साथ ही साथ इस कार्य को अच्छी तरह से पूरा करने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी गठित की गई है.

इस नितिन के तहत शिक्षा की प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, किताबें, पठनपाठन, समुदाय की भूमिका, मूल्यांकन प्रक्रिया, मानवीय नैतिक मूल्य समाहित करने जैसे बिंदु तय किए जाएंगे।

नई शिक्षा नीति में शिक्षण माध्यम के रूप पांचवी क्लास के लिए मातृभाषा का उपयोग किया जाएगा. स्कूलों में 10+2 फार्मेट के स्थान पर 5+3+3+4 फार्मेट को शामिल किया जाएगा।

इस निति के तहत पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी के तीन साल और कक्षा एक और कक्षा दो साल शामिल किया जायेगा ।क्लास 3-5 और क्लास 6 से 8 तक के तीन-तीन साल होंगे। चौथा चरण कक्षा 9 से 12वीं तक चार साल का होगा। पहले एक ग्यारह विषय चुना जाता था लेकिन अब केवल 9 विषय चुना जाएगा.राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य आशुतोष दुबे ने कहा कि इस कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा और इस कार्य को पूरा करने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति- इस नीति के तहत स्थानीय भाषा के आधार पर बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

विशेषज्ञों से परिचर्चा के बाद अंतिम रूप- राज्य शिक्षा संस्थान विशेषज्ञ तथा बड़े बड़े संस्थानों के शिक्षकों और ज्ञानियों से चर्चा करने के बाद ही इस नीति को अंतिम रूप देगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular