उत्तर प्रदेश में वैसे तो हर साल के मुकाबले इस साल कम बारिश हुई है लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के महीने में झमाझम बारिश होने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में बारिश कम होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है और साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी चिंता बारिश कम होने से बढ़ गई है।
वैसे तो इस साल कम बारिश हुई है लेकिन हर महीने की तुलना में जुलाई के महीने में उत्तर प्रदेश की हवा काफी साफ नहीं है और बारिश के कारण प्रदूषण का दर भी कम हो गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया है।
लखनऊ कानपुर झांसी मेरठ सीतापुर गोरखपुर के साथ ही साथ कई जिलों में भारी बारिश होगी। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और साथ ही साथ बारिश ना होने से कई तरह की बीमारियां फैलने लगी है उस से भी छुटकारा मिलेगा।
वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के कारण बारिश कम हो रही है और अगर ऐसे ही बारिश कम होती रही तो लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ सकती है। आपको बता दें कि इस साल अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में काफी अधिक बारिश हुई है और अधिक बारिश होने के कारण वहां कई जगहों पर बाढ़ जैसे समस्या भी खड़ी हो गई है।