प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी कम दुरी वाले क्षेत्र का हवाई जहाज पर सफर करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाने का फैसला लिया है.आपको बता दें कि इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है पर साथ ही साथ छोटे शहरों को भी उत्तर प्रदेश से जोड़ने का प्लान किया जा रहा है.

पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छोटे शहरों के लिए 19 सीटर के विमान का संचालन करेगी। इसके लिए हरियाणा की विमानन कंपनी चयनित की गई है।

उत्तर प्रदेश में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत जल्द ही प्रदेश के 11 शहरों से सस्ती घरेलू उड़ान शुरू होने जा रही है। इस बार इस योजना के तहत 72 सीटर विमान के बजाय 19 सीटर छोटे विमान उड़ान भरेंगे। इस योजना के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हरियाणा की एक विमानन कंपनी को लेटर आफ अवार्ड जारी कर दिया है।

अब प्राधिकरण ने लखनऊ, श्रावस्ती, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, म्योरपुर, कानपुर, अलीगढ़, मेरठ और मुरादाबाद के बीच उड़ानें शुरू करने के लिए हरियाणा की विमानन कंपनी बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड को चुना है।

इन शहरों के बीच शुरू होंगी उड़ानें

चित्रकूट से प्रयागराज
अलीगढ़ से कानपुर
लखनऊ से श्रावस्ती
लखनऊ से मुरादाबाद
चित्रकूट से वाराणसी
लखनऊ से मेरठ
चित्रकूट से लखनऊ
आजमगढ़ से लखनऊ
श्रावस्ती से वाराणसी
चित्रकूट से कानपुर
लखनऊ से म्योरपुर
प्रयागराज से श्रावस्ती
कानपुर से मुरादाबाद
कानपुर से श्रावस्ती
योगी आदित्यनाथ सरकार की योजना प्रदेश के कुछ नगरों को भी लखनऊ से सीधा कनेक्ट करने का बड़ा अभियान चला रही है। इसी क्रम में 11 सस्ती घरेलू उड़ान के बेड़े को 11 शहरों से अधिक किया जाएगा।