मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि स्थल उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार इस साल प्रशांत महासागर में होने वाली प्राकृतिक घटना ला लीना जो कि एक प्रकार का तूफान है, इसके कारण कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है कि इस साल ठंड में तेज हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. ला लीना के कारण इस साल ठंड काफी ज्यादा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पड़ने के आसार है.
इस तूफान में हवाएं उत्तर पूर्व की तरह बहती है, इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ अधिक होते हैं. इसके कारण उत्तर पश्चिम में भारी बारिश और बर्फबारी होगी. इस तूफान के आने के बाद तेज शीतलहरी चलने लगेगी. ला लीना तूफान आने के बाद समुद्र तल का तापमान बहुत ज्यादा कम हो जाता है.
इस तूफान के आने से ठंडक में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी. इसका प्रभाव जैसे-जैसे बढ़ता जाएगा शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जाएगा. इस तूफान के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ठंड में तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस साल ठंड में बारिश नहीं होगी. जो किसान फसल की बुआई करना चाहते हैं वह निश्चिंत होकर बुआई करें.
क्या है ला लीना-
ला लीना एक स्पेनिश भाषा का वर्ड है. इसका मतलब एक छोटी बच्ची होता है. यह प्राकृतिक घटना प्रशांत महासागर में घटती है. इस तूफान के आने से ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसकी विपरीत प्रक्रिया को अल नीनो कहते हैं। इसका मतलब होता है छोटा बच्चा.