Homeलखनऊउत्तर प्रदेश में जमाखोरों और मिलावट करने वालों पर की जाएगी कड़ी...

उत्तर प्रदेश में जमाखोरों और मिलावट करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया यह आदेश

उत्तर प्रदेश में जल्द ही दीपावली मेले का आयोजन किया जाने वाला है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों से इस मेले में जुड़ने का अपील किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारों के मौसम में मिलावटखोरों और जमाखोरों को चेतावनी दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों में 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का आयोजन किया जाने वाला है. अधिक से अधिक लोगों को इस मेले में जोड़ा जाए ऐसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है.मुख्यमंत्री ने कहा है कि त्योहारी से जाने मिलावटखोरों और जमाखोरों पर कड़ी निगरानी रखा जाए और जिस पर भी शक हो उस पर छापेमारी की जाए.

बीमारियों से प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश-

मुख्यमंत्री ने बीमारी से ग्रसित जिलों में विशेष ध्यान देने के लिए कहा है और ऐसे जिलों में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम भेजे जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि जहां डेंगू और मलेरिया तेजी से फैल रहे हैं वहां पर विशेष टीम जाकर सर्वे करें और साथ ही साथ इन जिलों में सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाए.

अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द पूरा हो-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि जिन जिलों में ज्यादा बारिश होने के कारण फसल बर्बाद हुए हैं जल्द से जल्द उनका सर्वे कर लिया जाए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular