Homeलखनऊउत्तर प्रदेश में पर्यटक हॉट एयर बैलून से हवाई सफर का ले...

उत्तर प्रदेश में पर्यटक हॉट एयर बैलून से हवाई सफर का ले सकेंगे मजा,यहां चल रही है इसकी तैयारी

अगर आप भी पर्यटन में रोमांचित रखते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी खास है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा बैराज से विदुरकुटी तक हॉट एयर बैलून से रोमांचक यात्रा शुरू करने की तैयारी किया जा रहा है. आने वाले साल 2022 में आप हवाई सफर का लाभ उठा सकते हैं. हॉट एयर बैलून सेवा देने वाली कंपनी के अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर हरी झंडी भी दे दी है।

पीडब्ल्यूडी तैयार कर रहा प्रोजेक्ट-

हॉट एयर बैलून के द्वारा हवाई यात्रा का PWD प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है.इसमें बिजनौर गंगा बैराज से विदुरकुटी से हॉट एयर बैलून से हवाई यात्रा हो पायेगी. इस रोमांचक हवाई यात्रा के लिए पर्यटकों को लगबग 10 हजार रुपये खर्च करना पड़ेगा, गंगा बैराज के आस पस हवाई यात्रा करने के लिए आपको ₹500 तक खर्चा करना होगा. हॉट एयर बैलून के कंपनियों ने पीडब्ल्यूडी से यह खर्च का लिस्ट साझा किया है.

अगले साल से हॉट एयर बैलून से हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक-

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सुनील सागर ने कहा है कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर एक कंपनी से बात हुई है। प्रोजेक्ट भी लगभग तैयार हो चुका है। अगर सही समय से वन विभाग और सिंचाई विभाग की एनओसी मिल जाएगी तो अगले साल तक उत्तर प्रदेश में पर्यटक हॉट एयर बैलून से हवाई सफर का मजा आराम से ले सकेंगे.

आपको बता दें कि बिजनौर में कई तरह के प्रवासी पक्षी आते हैं. इन पक्षियों मे ब्लैक नेक्ड स्टोर्क, पेंटेड स्टोर्क, ग्रे बिलिड कुकू, हनी बजर्ड, ग्रे हॉर्नबिल, जकाना, ओपनबिल स्टोर्क, कॉटन पिजम, हेरोन आदि 80 से अधिक प्रजाति के पक्षी दिखते हैं।

आज के समय में बिजनौर एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है. बिजनौर की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए वहां पर हॉट एयर बैलून लगाने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है. बिजनौर गंगा बैराज का पर्यटन स्थल बढ़ने के कारण दूर-दूर से लोग यहां घूमने के लिए आएंगे जिससे सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular