Homeगोरखपुरउत्तर प्रदेश में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने 2 दिन...

उत्तर प्रदेश में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने 2 दिन भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है.बंगाल की खाड़ी से आने वाली नाम हवाएं और पहाड़ों पर दक्षिणी विछोभ के कारण लगातार बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश मैं गांव से लेकर शहर तक भारी बारिश हो रही है. कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने के कारण यातायात भी बाधित हुई है. आपको बता दें कि कल मेरठ में एक जगह घर गिरने के कारण एक 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई.

पूरे उत्तर प्रदेश में 22 साल के बाद अक्टूबर में इतनी ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अभी आने वाले 2 दिनों भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

48 घंटे में 13.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा-

लगातार होने वाली बारिश के कारण पारा गिर गया है. लोग रात के साथ-साथ अब दिन के समय भी ठंड महसूस कर रहे हैं. सोमवार अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 2 दिनों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है और साथ ही साथ अलर्ट भी जारी किया है की जरूरत हो तभी लोग घर से बाहर निकले.

बारिश ने धो डाला प्रदूषण, साफ हुई मेरठ की हवा-

लगातार होने वाली बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में प्रदूषण काफी ज्यादा कम हो गया है. हवाएं भी साफ हो गई है. लखनऊ, मेरठ,गोरखपुर आदि शहरों में हवाएं बारिश के कारण काफी ज्यादा स्वच्छ हो गई है. कुछ समय पहले TERI रिपोर्ट में यह प्रकाशित किया गया था कि उत्तर प्रदेश के हवा की गुणवत्ता काफी ज्यादा खराब हो गई जिसके कारण यहां की कैंसर और बोन मैरो जैसी बीमारियां काफी ज्यादा बढ़ रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular