Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में विकसित होगी भारत की पहली एजुकेशन टाउनशिप,मिलेगी यह सुविधाएं

उत्तर प्रदेश में विकसित होगी भारत की पहली एजुकेशन टाउनशिप,मिलेगी यह सुविधाएं

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अब एक ही जगह सभी छात्रों को सभी प्रकार के शिक्षा और प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है.

इसके लिए अमेरिका जैसेे देशों की तर्ज पर प्रदेश में एजुकेशन टाउनशिप विकसित की जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि देश में पहली ऐसी टाउनशिप यूपी में खुलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस प्रस्ताव का मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुतीकरण भी हो चुका है। सीएम ने प्रस्ताव पर मुहर भी लगा दी है। सीएम ने प्रदेश में ऐसी पांच टाउनशिप विकसित करने का निर्देश दिया है। जल्द ही यह प्रस्ताव धरातल पर आकार लेगा।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए सलाहकार कंपनी डेलाइट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वृहद कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे।

अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित टाउनशिप ‘सिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट’ यानी ‘कोरे कागज की तरह आइए… कई हुनर लेकर जाइए’ के विचार पर है। टाउनशिप का फोकस उच्च श्रेणी की शिक्षा पर रहेगा, जो देश ही नहीं बल्कि अफ्रीकी, लैटिन अमेरिकी और मध्य एशियाई देशों के छात्रों को भी आकर्षित करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular