मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जन आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड वितरित किया जिसमें 40 लाख परिवारों को 5 लाख का बीमा दिया जाएगा.
सीएम योगी ने 15 लाभार्थियों को मंच पर आयुष्मान कार्ड दिया। यह योजना पूरे उत्तर प्रदेश में चलाई जाएगी. सरकार का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित कर दिया जाए.आयुष्मान कार्ड के तहत लाभार्थियों को हर साल 500000 का बीमा कवर किया जाएगा जिससे उनके स्वास्थ्य से संबंधित चिंता उनकी दूर हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने गरीबों को इतनी बड़ी राहत भरी स्कीम दिया है. मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 40.79 लाख अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को राशन कार्ड वितरित किया गया। सरकार की इस योजना से 1 करोड़ 30 लाख व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा.
अब इस कार्ड के तहत उत्तर प्रदेश के गरीब लोग भी बेहिचक अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करवा पाएंगे . अब उन्हें अपने इलाज करवाने के लिए किसी भी तरह के तारे की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सरकार अब उनके लिए 500000 का बीमा कवर करेगी.
आयुष्मान कार्ड पाने के बाद नागरिकों की आंखों में चमक साफ दिखाई दे रहा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द और भी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दे दिया जाए. उत्तर प्रदेश के लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत अब अस्पताल में इलाज कराने के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.