Homeगोरखपुरउत्तर प्रदेश सरकार का दिवाली को लेकर बड़ा फैसला,जानिए कौन-कौन से पटाखे...

उत्तर प्रदेश सरकार का दिवाली को लेकर बड़ा फैसला,जानिए कौन-कौन से पटाखे इस दिवाली बाजार मे बिकेगे ?सरकार ने जारी किया आदेश

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इस दीवाली सरकार ने पटाखों के उपयोग पर रोक लगाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली को ध्यान में रखते हुए बस हरित पटाखों का बिक्री एवं निर्धारित समय सीमा के तहत इसका उपयोग किए जाने की अनुमति दी है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कल शुक्रवार को इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिया है. अधिकारियों को कई आदेश दिए गए हैं और इस आदेश को कड़ाई के साथ पालन करने का निर्देश भी सरकार ने दिया है.

जारी किए गए शासनादेश में यह कहा गया है कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के 27 शहरों में वायु गुणता का जाँच कर रहा है.इस साल जनवरी से सितंबर तक उत्तर प्रदेश के शहरों लखनऊ, कानपुर, आगरा, सोनभद्र, गजरौला, गाजियाबाद, हापुड़, वाराणसी, नोएडा, फिरोजाबाद, झांसी, खुर्जा, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, मथुरा, सहारनपुर, गोरखपुर, उन्नाव, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ व अयोध्या में वायु गुणता का स्तर मॉडरेट पाया गया.

सरकार का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश के वायु की गुणवत्ता ठीक किया जाए क्योंकि वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण शहर में कई तरह की भयानक बीमारियां जैसे फ़ैल रहा है. इस दीवाली सरकार ने केवल हरित पटाखों के उपयोग करने का अनुमति दिया है. Supreme Court ने आदेश जारी किया है कि दिवाली में प्रदूषण न फैले इस बात का खास ख्याल रखा जाए. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य कई शहरों में भी दिवाली के पटाखों को बैन किया गया है ताकि प्रदूषण की समस्या को खत्म किया जा सके.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular