Assistant Teacher Recruitment Exam एडेड जूनियर हाईस्कूल के हेड मास्टर और सहायक हेड मास्टर की भर्ती परीक्षा कल रविवार को ली जाएगी. यह परीक्षा 40 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पाली में ली जाएगी. पहली पाली की परीक्षा 10:00 बजे से लेकर 12:30 बजे के बीच होगी. पहली पाली में 19470 अभ्यर्थी शामिल होंगे और दूसरी पाली में बारिश से 1234 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी स्मार्ट फोन नहीं ले जा सकेंगे-
शासन ने परीक्षा को शांतिपूर्वक और अच्छे तरीके से लेने का आदेश जारी किया है. परीक्षा के दौरान व्यवस्थापक और पर्यवेक्षक भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं. अगर वह फोन ले जाना चाहते हैं तो बिना कैमरे वाला फोन ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र के 200 गज की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी.परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह का नोट बुक किया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लेकर जाना है. परीक्षा के दौरान अभ्यार्थी केवल अपना एडमिट कार्ड फोटो और दो पेन लेकर जा सकते हैं.
इसके अलावा किसी भी अभ्यर्थी के पास किसी भी तरह इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला तो उसे जप्त कर लिया जाएगा और परीक्षा खत्म होने से पहले उसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
प्रश्नपत्र खोलने के दौरान होगी वीडियो रिकार्डिंग-
परीक्षा शुरू होने के बाद जब विद्यार्थी अपना प्रश्न पत्र खोलेंगे इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. ओएमआर शीट की एक प्रति अभ्यार्थी अपने साथ अपने घर लेकर जा सकते हैं.
शासन ने आदेश दिया है कि आप परीक्षा अनुशासन के साथ लिया जाए और साथ ही साथ इस परीक्षा में किसी भी तरह का नकल ना हो इस बात का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाए.