लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है. एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल का दाम काफी ज्यादा बढ़ गया है वहीं दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. बढ़ती महंगाई के साथ-साथ सब्जी और सरसों तेल का दाम भी बढ़ता ही जा रहा है. इन सब का सीधा असर जनता के बजट पर पड़ रहा है.
काफी समय से अरहर की दाल ₹100 kg थी लेकिन अभी अरहर के दाल में कमी आई है.अरहर के दाम फुटकर मंडी में घटकर ₹95 हो गए हैं.अरहर के दालों के सभी किस्मों में यह गिरावट देखने को मिली है. इतना ही नहीं बल्कि मटर मूंग और मसूर दाल के दाम में भी कमी आई है.
एक तरफ जहां दाल के भाव में कमी आई है वहीं दूसरी तरफ सरसों का तेल काफी ज्यादा उछाल पर पहुंच गया है. सरसों के तेल का दाम ₹190 के पार भी पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के बाजारों में सरसों के तेल का दाम 192 से ₹194 लीटर हो गया है. सिर्फ सरसों का तेल ही नहीं बल्कि रिफाइंड ऑयल भी काफी ज्यादा महंगा हो गया है.
तेल में उबाल फुटकर मंडी का हाल-
खाद्य तेल-कीमत रुपये प्रति लीटर (पंद्रह दिन पहले)
मौजूदा दर
बैल कोल्हू 190 192
रिफाइंड ऑयल फॉरच्यून 155 158
दालें हुईं ढीली-
खाद्यान्न एक माह पहले अब
अरहर दाल पुखराज 100 95-96
सूरजमुखी 95 88-90
अरहर दाल छिलका 80 70-75
चने की दाल 75 70
मूंग दाल धुली 100 96
छोला अव्वल 110 102-106
चावल सांबा मसूरी 35 32