Homeगोरखपुरउप्र:दिवाली के अवसर पर योगी सरकार इस जिले के लोगों को देगी...

उप्र:दिवाली के अवसर पर योगी सरकार इस जिले के लोगों को देगी बड़ी सौगात,70 साल बाद यहां के लोगों को मिलेगा पानी

उत्तर प्रदेश में 70 साल से 50 हजार आबादी पेयजल के लिए तरस रहे थे लेकिन अब इन 50 हजार आबादी को पेयजल सरकार उपलब्ध करवाएगी.कंजादासपुर,नगरीय परीक्षित के लोगों के लिए करीब 11 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट में वाटर टैंक नलकूप और पाइप लाइन बिछाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया जा चुका है.

कंजादासपुर में जल विभाग ने 20.05 किलोमीटर पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए बिछा दिया है. डॉ गौतम कुमार ने बताया कि यहां रहने वाले 50000 आबादी को लगभग 70 साल से भी अधिक समय से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब सरकार की पहल से यहां पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.

एक अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा. पानी नहीं मिलने के कारण यहां के लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब शुद्ध पानी मिलने से यहां के लोगों को राहत की सांस मिलेगी. उन्होंने बताया कि यहां के लोगों को शुद्ध पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता था लेकिन अब यह अपने कस्बों में ही शुद्ध पानी ले पाएंगे. स्वच्छ पानी नहीं मिलने के कारण यहां के लोगों को कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ता था. लगातार कई सालों से लोग स्वच्छ पानी के लिए आंदोलन कर रहे थे अब जाकर सरकार ने यहां पर स्वच्छ पानी देने का प्रबंध किया है. यह जल्द से जल्द नलकूप लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular