कोयले की मात्रा में भारी कमी आने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली का सप्लाई कर रही है. सरकार का कहना है कि दुर्गा पूजा के त्यौहार में किसी भी तरह का जनता को परेशानी नहीं हो इसलिए निर्बाध बिजली सप्लाई करना अति आवश्यक है.
कोयले की भारी कमी के बारे में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन
कोयले के संकट से बिजली आने वाले त्योहारी सीजन में बिजली का सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रखेगा.राज्य भार प्रेषण केंद्र उ.प्र.(यूपीएसएलडीसी) ने 31 अक्तूबर तक विद्युत आपूर्ति का शिड्यूल जारी किया है.इस जारी शेड्यूल के अनुसार नगर पंचायतों और तहसीलों में 21 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी.
यह आदेश 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा. केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के आदेशों और ग्रिड सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में यह आदेश सामान्य अवस्था में लागू होंगे. आपको बता दें कि बुंदेलखंड में 20 घंटे नियमित रूप से बिजली की सप्लाई देने का आदेश दिया गया है.13 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई दी जाएगी और आने वाले त्योहार जैसे दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए यह आदेश आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
अतिरिक्त बिजली की खरीद महानगरो जिला मुख्यालय तहसील व पंचायतों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है.
आपको बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश सरकार 1 यूनिट बिजली खरीदने के लिए ₹17 दे रही है. इतनी महंगी बिजली खरीदने के बाद सरकार लोगों से यह अपील की है कि लोग बिजली की खपत जरूरत के अनुसार ही करें और बिजली की बर्बादी ना करें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले समय में बिजली संकट हो सकती है.योगी सरकार ने कहा है कि सरकार समय-समय से पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराएगी.