उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को दशहरा किया जाएगा. दुर्गा सीमा विसर्जन शोभायात्रा के समय उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से ट्रैफिक का डायवर्जन कर दिया जाएगा और जब तक मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम खत्म नहीं होगा तब तक यह डायवर्जन लागू रहेगा. मूर्ति विसर्जन के समय अधिक भीड़ ना हो और शांति बनाए रखी जाए इस को ध्यान में रखकर यह नया फैसला लिया गया है.
जानिए कैसी रहेगी कल ट्रैफिक व्यवस्था –
– अयोध्या रोड से कैसरबाग जाने वाली सभी बसें जीटीआई से गोमतीनगर की ओर कल मोड़ दी जाएंगी। फिर उसी रास्ते से समतामूलक, गांधी सेतु, संकल्प वाटिका, चिरैया झील, क्लार्क अवध के पीछे से कैसरबाग जायेगी । फिर उसी रास्ते से अयोध्या जाएंगे.
– सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, पक्का पुल, डालीगंज पुल, सीडीआरआई से होकर आएँगी ।
– चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल, कैसरबाग की ओर से आने वाहन क्लार्क अवध तिराहे से सुभाष चौराहा नहीं आएगी बल्कि क्लार्क अवध तिराहे से चिरैया झील, सहारागंज मॉल या संकल्प वाटिका होकर जाएगी.
– डालीगंज पुल, इक्का तांगा स्टैंड से आने वाले गोमती नदी बंधा से होते हुए झूलेलाल पार्क की तरफ नही जाकर गोमती नदी पुल पार कर डालीगंज पुल या आईटी चौराहा होते हुए जाएंगी.
– कैसरबाग टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से मकबरा रोड की ओर से वाहन परिवर्तन चौक की ओर नही जाकर कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध, चिरैया झील होकर जाएंगी.
– निरालानगर से आने वाले वाहन आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहा की ओर नही जाकर आईटी चौराहे से बाएं या दाएं मुड़कर समथर पेट्रोल पंप, निशातगंज या फिर डालीगंज पुल होकर जाएगी.
इमरजेंसी में ट्रैफिक पुलिस को करें कॉल-
इस समय एंबुलेंस, शव वाहन फायर सर्विस आदि वाहनों को छूट दी जाएगी . जरूरत पड़ने पर आप यातायात कंट्रोल रूम के नंबर पर 9454405155 और 6389304141 कॉल करके मदद मांग सकते हैं.