Homeगोरखपुरउप्र:सड़कों की दशा सुधारने के लिए योगी सरकार ने बनाया यह खास...

उप्र:सड़कों की दशा सुधारने के लिए योगी सरकार ने बनाया यह खास प्लान , गोरखपुर के 1520 किलोमीटर सड़कों के भरे जाएंगे गड्ढे

प्रदेश मे बाढ़ और बारिश के कारण में जो सड़कें खराब हो गई है अब उनका पुनर्निर्माण का काम जल्द ही शुरू होगा. अब यात्रियों को सड़क पर सफर करते समय हचकोले नहीं खाने पड़ेंगे और ना ही उन्हें कोई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. 1520 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत शुरू हो चुकी है। इसमें 1182 किमी सड़कें गांवों की हैं। 338 किमी सड़कें शहर व आसपास के क्षेत्रों की हैं। इनके पुनर्निर्माण का काम शुरू किया जा चुका है और नवंबर तक इस कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य भी रखा गया है.

गांवों में 344 व शहर में खर्च किए जाएंगे 161 लाख रुपये-

शहर की दो सड़कें, छात्रसंघ चौराहा से घोष कंपनी और ट्रांसपोर्ट नगर से रीड्स धर्मशाला तक, ठीक हो गई हैं। सभी इंजीनियर को अपने अपने क्षेत्र की सड़कों को ठीक करने का आदेश दिया गया है और यह भी कहा गया है कि नवंबर के महीने तक यह कार्य पूरा कर लिया जाए.

19 सड़कों का होगा नवीनीकरण- 19 अन्य जिला मार्गो की हालत बहुत ज्यादा खराब है. बहुत ज्यादा खराब सड़कों का मरम्मत का काम अभी नहीं चलाया जाएगा क्योंकि उनके मरम्मत में बहुत ज्यादा खर्चा आ सकता है. जो सड़के बहुत ज्यादा खराब है, उनके मरम्मत के लिए 99 लाख पास हुआ है.

बारिश के कारण इन सड़कों के मरम्मत में परेशानी आ गई थी लेकिन अब सरकार जल्द से जल्द इन टूटी-फूटी सड़कों का निर्माण करना चाहती है ताकि लोगों को यात्रा करने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

गोरखपुर के साथ-साथ अन्य जिलों में सड़क मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि अब टूटी-फूटी सड़कों का जल्द से किया जाए ताकि यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular