उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.16 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में जवाद चक्रवात का असर दिख सकता है. उत्तर प्रदेश के बनारसी में इसका असर ज्यादा दिखाई देगा.
बंगाल की खाड़ी और तटीय इलाकों के आसपास लो प्रेशर का क्षेत्र बन रहा है.जल्द ही बनारस समेत पूरे उत्तर भारत में इसका असर देखा जा सकता है. आपको बता दें कि बंगाल और उड़ीसा के तटवर्ती क्षेत्र में यह तूफान कब तक पहुंचेगा यह अभी तक क्लियर नहीं किया गया है. कुछ समय पहले ही मौसम वैज्ञानिकों ने कहा था कि और मानसून लौट चुका है लेकिन बंगाल की खाड़ी में अभी भी मानसून के सिम्टम्स रह-रहकर दिख रहे हैं. कुछ दिन पहले गुलाब तूफान के कारण भारी तबाही मची थी लेकिन अब जावद तूफान को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.
दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा-
बनारसी का आज तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस है.और न्यूनतम तापमान21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अभी के समय में बनारसी बहुत तेज धूप निकल रही है जिसके कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री तक ऊपर चला जाता है लेकिन रात के समय काफी ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.
बनारसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 89 अंक रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बारिश होने के बाद से यहां का प्रदूषण घटेगा और साथ ही साथ हवा की क्वालिटी भी सुधरेगी. आपको बता दें कि 16 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में तूफान का असर काफी ज्यादा दिखेगा. तूफान के समय तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होने की भी आशंका है.