आज हर महीने एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते होंगे. आज कल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके वजह से लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन क्या आपको यह पता है कि आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी भी एक्सपायरी डेट होती है. अगर आप अभी तक यह नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में.
एक्सपायरी डेट के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर यूज करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.इसलिए जरूरी है कि जब भी आपके घर में एलपीजी गैस सिलेंडर आया आप तुरंत उसके एक्सपायरि डेट को देख ले. आइए जानते हैं LPG गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जाने के बारे में ….
यहां लिखी होती है एक्सपायरी डेट-
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तीनों ही कंपनियों के एलपीजी सिलिंडर में
तीन पट्टी लगाई जाती है. 2 पट्टीयो में इसका वजन लिखा रहता है लेकिन तीसरी पट्टी में कुछ नंबर लिखे रहते हैं. यही नंबर एलपीजी गैस सिलेंडर का एक्सपायरी डेट होता है.
आइए जानते हैं आप कैसे सिलिंडर की एक्सपायरी डेट चेक कर सकते हैं-
अपने गैस पर अक्सर लिखा हुआ देखा होगा कि ए-22, बी-24 या सी-23, डी-21 लिखा रहता है. इन अक्षरों को महीनों में बांटा गया है.
ए का मतलब जनवरी से मार्च तक
बी का मतलब अप्रैल से जून तक
सी का मतलब जुलाई से सितंबर तक
डी का मतलब अक्तूबर से दिसंबर तक होता है.
ए, बी, सी और डी अंकों के बाद लिखी संख्या एक्सपायरी वर्ष होती है. अगर उस पट्टी पर d22 लिखा है तो इसका मतलब हुआ कि दिसंबर 2022 तक यह गैस एक्सपायर हो जाएगा. एक्सपायरी डेट के बाद गैस सिलेंडर की टेस्टिंग कराई जाती है अगर उपयोग के लायक नहीं होता है तो उसे मार्केट से हटा दिया जाता है.
आइए जानते हैं सिलिंडर की टेस्टिंग कहां होती है-
कई बार सालों तक गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं किया जाता है तो इसकी टेस्टिंग बहुत जरूरी हो जाती है अगर ऐसे में इसकी टेस्ट नहीं कराई जाएगी तो इसका उपयोग खतरनाक साबित हो सकता है.