गोरखपुर और वाराणसी के बीच आने जाने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब लोगों को इस रूट पर बेहतर सुविधाएं दी जाएगी ताकि वह आसानी से यात्रा कर सकें।
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली एक और पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में बदल कर चलाने की घोषणा कर दी है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
पैसेंजर से एक्सप्रेस बनी 15130/15129 नंबर की गोरखपुर- वाराणसी सिटी- गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन संशोधित ठहराव और समय के अनुसार 25 जुलाई से शुरू किया जाएगा।
साधारण श्रेणी के 12 कोच लगाए जाएंगे
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15130 वाराणसी सिटी- गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जुलाई से तथा 15129 गोरखपुर- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 27 जुलाई से चलाई जाएगी। ट्रेन में साधारण श्रेणी के 12 कोच लगाए जाएंगे।
स्लीपर और वातानुकूलित श्रेणी के कोच भी लगेंगे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में स्लीपर और एसी दोनों कोच लगाया जाएगा। इसमें किराया सामान एक्सप्रेस ट्रेनों के जैसा ही लगाया जाएगा।
यह है नई ट्रेन का शेड्यूल
15130 वाराणसी सिटी- गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जुलाई से अगली सूचना तक वाराणसी सिटी से प्रतिदिन सुबह 11.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सारनाथ, औड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया, चौरी चौरा होते हुए शाम 05.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
15129 गोरखपुर- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 27 जुलाई से अगली सूचना तक गोरखपुर से प्रतिदिन सुबह 09.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, लार राेड, बेलथरा रोड, किड़िहरापुर, मऊ और औड़िहार होते हुए दोपहर बाद 02.40 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।