Homeगोरखपुरएयरपोर्ट के तर्ज पर होगा यूपी के गोरखपुर सहित इन स्टेशनों का...

एयरपोर्ट के तर्ज पर होगा यूपी के गोरखपुर सहित इन स्टेशनों का कायाकल्प,इन स्टेशनों के प्लेटफार्म पर मिलेगी सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं

रेलवे के द्वारा यूपी के कई स्टेशनों को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित करने का प्रयत्न किया जा रहा है. आपको बता दें कि गोरखपुर छपरा गोंडा गोमतीनगर और काठगोदाम रेलवे स्टेशन को अभी एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जाएगा. आपको बता दें कि ने स्टेशनों पर अब यात्रियों को रेस्टोरेंट मेडिकल और शॉपिंग कंपलेक्स आदि की सुविधाएं मिलेगी.

जल्द होगा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प-

यह रेलवे स्टेशन यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा के साथ-साथ क्षेत्रीयता, धार्मिकता और आध्यात्मिकता की पहचान का एहसास भी कराती रहेगी. आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के आदेश पर पूर्वोत्तर रेलवे ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और जल्दी रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प भी शुरू कर दिया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.

यात्रियों को बेहतर सुविधा देगी रेलवे-

रोता रेलवे के द्वारा शक्ति यूनिट ने गोंडा और छपरा जंक्शन के विकास के लिए कंसल्टेंट की तैयारी शुरू कर दी है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के डिजाइन के लिए जल्द ही कंसल्टेंट की तैयारी कर दी जाएगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. गोमती नगर में कार्य प्रगति पर है.

भारतीय रेलवे में 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण पर कार्य चल रहा है. इसमें 45 स्टेशनों के पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यों के लिए टेंडर निकल चुके हैं और 32 स्टेशनों पर कार्य तेजी से चल रहा है. बाकी अन्य स्टेशनों की मास्टर प्लान इन एवं डिजाइनिंग का कार्य जारी है. आपको बता दें कि नए स्टेशनों पर हर तरह की सुविधाएं देने की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular