अगर आप भी अपने घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक खास बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसमें आप कम पैसे लगाकर एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं जिसमें ₹60000 का महीना आप बताने से कमा सकेंगे. यह मौका को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रहा है.यह मौका आपको SBI (State Bank of India) दे रहा है. आपको बता दें कि एसबीआई की एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर आप कम पैसे खर्च कर अधिक कमाई कर सकते हैं.
एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग-अलग होती है.बैंक कभी भी अपना एटीएम खुद नहीं लगाता है बल्कि वह अन्य कंपनियों द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर काम दे कर एटीएम लगवाता है. बैंक अलग-अलग कंपनियों को एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट देती है. तो आइए जानते हैं कि SBI का एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे बना जा सकता है.
SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी शर्तें यह है –
#इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास ₹50 से 80 स्क्वायर फीट का जमीन होना चाहिए
>> अन्य किसी एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर तक होनी चाहिए.
>> एटीएम से स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह का होना जरूरी होता है .
>> 24 घंटे पावर सप्लाई जरूरी है.
>> इस एटीएम से रोज़ लगभग 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होना जरूरी है.
>> ATM की जगह में कंक्रीट की छत होना जरूरी है .
>> वी सैट लगाने के लिए सोसायटी और अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट चाहिए.
जरूरी डॉक्यूमेंट –
1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card
2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
3. बैंक अकाउंट और पासबुक
4. फोटोग्राफ, ई मेल आईडी, फोन नंबर
5. अन्य डॉक्युमेंट्स
6. जीएसटी नंबर
7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स
कितना करना होता है निवेश-इस बिजनेस के लिए आपको दो से ₹300000 तक का निवेश करना पड़ता है और इतना निवेश करने के बाद आप हर महीने में ₹60000 तक की कमाई कर सकते हैं.