त्योहारी सीजन आते ही लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं. आजकल लोगों के पास टाइम कम मिल रहा है जिसके कारण लोग ऑनलाइन शॉपिंग से ज्यादा फोकस कर रहे हैं. कपड़े से लेकर घर के समान तक हर कुछ लोग ऑनलाइन ही खरीद रहे हैं जिसके कारण ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन काफी अधिक बढ़ गया है.
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान फ्लिपकार्ट अमेजॉन कैसे ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट अक्सर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बंपर छूट देते हैं और लोग इसका फायदा भी खूब उठाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि हैंकेर इस बात का इंतजार तेजी से करते हैं. वह लोग अक्सर त्योहारी सीजन में लोगों को अपना शिकार बनाते हैं इसलिए जरूरी है कि आप सतर्क रहें.ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपके द्वारा की गई एक गलती आपके पूरे अकाउंट को खाली कर सकती है. आइए जानते हैं ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान किन बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है?
कई सारे लोग होते हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ऑफर या फ्री कूपंस का इंतजार करते हैं और साइबर चोर भी लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान फ्री कूपन ऑफर के जरिए अपना शिकार बनाते हैं.
त्योहारी सीजन में जो वेबसाइट अधिक से मशहूर होती है साइबर छोड़ उसी बेवसाइट से मिलती-जुलती एक अलग नकली वेबसाइट बनाते हैं और जब आप उस वेबसाइट को सर्च करते हैं तो साथ-साथ नकली वेबसाइट भी आ जाती है और जैसे ही आप उस नकली वेबसाइट पर अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का डिटेल्स डालते हैं वैसे ही साइबर चोर झट से आपके अकाउंट खाली कर देते हैं.
अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि कुछ बातों का ध्यान रखें। अगर किसी वेबसाइट के यूआरएल में सिक्योर मोड (https) नहीं है तो वहां से भूलकर भी शॉपिंग न करें।
व्हाट्सएप या फेसबुक पर किसी के द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक से आप ऑनलाइन शॉपिंग ना करें ना ही उस लिंक को खोलें और ना ही किसी से अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का डिटेल शेयर करें.