HomeMotivationalकई विदेश के जॉब ठुकराकर पहले प्रयास में ही ऑफिसर बने दिल्ली...

कई विदेश के जॉब ठुकराकर पहले प्रयास में ही ऑफिसर बने दिल्ली के केशव गोयल,पढ़िए केशव के संघर्ष की कहानी1

आमतौर पर जिंदगी में उतार-चढ़ाव होता रहता है और इस उतार-चढ़ाव के बीच वह अपनी मंजिल पाते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं और जब तक मंजिल ना मिले तब तक संघर्ष जारी रखते हैं. यूपीएससी एक ऐसा सपना है जिस को पूरा करने के लिए हर साल लाखों युवा मेहनत करते हैं उनमें से कुछ युवा सक्सेस हो जाते हैं तो कुछ हार मान लेते हैं. दिल्ली के मुखर्जी नगर से लेकर पटना के और यूपी के कई शहरों में लाखों युवा रोज यूपीएससी के लिए रात-दिन मेहनत करते हैं इसमें से वही सफल हो पाते हैं जो अब तक मेहनत जारी रखते हैं.आज हम बात कर रहे हैं दिल्ली के CA केशव गोयल की, जिन्होंने लाखों रुपए की विदेशी जॉब ठुकराकर पहले ही अटेम्प्ट में 214वीं रैंक के साथ UPSC एग्जाम क्लियर किया और IAS ऑफिसर बने. चलिए जानते हैं केशव गोयल का IAS बनने तक का सफर और उसकी कहानी.

IAS से पहले CA बने थे केशव: यूपीएससी की तैयारी करने से पहले केशव गोयल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी की थी इस एग्जाम में वह सक्सेज विली हुए और 18वीं रेंट भी हासिल किए और साथ ही साथ नौकरी भी पा लिया. लेकिन CA का ऑप्शन केशव ने सिर्फ नौकरी पाने के उद्देश्य से सुना उनका दिल तो कहीं और लगा था.एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए CA से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं होता है, इसलिए उन्होंने CA किया था. केशव ने साल 2017 में UPSC की तैयारी शुरू की.

UPSC के लिए सबसे जरूरी है आत्मप्रेरणा: केशव ने एक इंटरव्यू में कहा था की यूपीएससी की परीक्षा के लिए सबसे जरूरी आत्म प्रेरणा है और साथ ही साथ भी जरूरी है कि आप अपने आप पर भरोसा रखें तभी आप यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर सकते हैं. केशव यूपीएससी एग्जाम पास करने के लाखों युवाओं का पेड़ा बने और कई लोगों के दिल जीत लिया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular