एक समय था जब उत्तर प्रदेश अपनी गड्ढा युक्त सड़कों के कारण जाना जाता था लेकिन आज यह उत्तर प्रदेश काफी अच्छी सड़कों के लिए जाना जाता है। उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है और यहां पर लगातार सड़क और हाईवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश को अब एक्सप्रेस में प्रदेश में कहा जाने लगा है क्योंकि यहां देश में सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया है। उत्तर प्रदेश में 13 एक्सप्रेस में बनने वाला है। इन 13 एक्सप्रेसवे में 6 एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि बाकी का निर्माण कार्य हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मिलकर लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है और साथ ही साथ शहर से दूरदराज इलाकों वाले गांव को भी अब सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है।
यूपी में कुल 1,788 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का नेटवर्क होगा
यमुना एक्सप्रेस-वे, जिसका निर्माण 2012 में पूरा हुआ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, जो 2018 में जनता के लिए खोला गया। राज्य में चार नए एक्सप्रेसवे, जिनमें 340 किलोमीटर पूर्वाचल, 296 किलोमीटर बुंदेलखंड, 91 किलोमीटर गोरखपुर लिंक और 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे शामिल है।
यूपी में एक्सप्रेसवे नेटवर्क-
यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किमी
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे – 302 किमी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे – 96 किमी
पूर्वाचल एक्सप्रेसवे – 341 किमी
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे – 296 किमी
निमार्णाधीन एक्सप्रेसवे :
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किमी
गंगा एक्सप्रेसवे- 594 किमी
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे – 63 किमी
गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे – 380 किमी
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे – 519 किमी
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस-वे – 210 किमी
गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे – 117 किमी