कानपुर से कई राज्यों के लिए बहुत जल्द Flight शुरू होने वाली है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द कानपुर से घरेलू और कनेक्टिंग फ्लाइट एयर एशिया शुरू करेगा। विमानन कंपनी के नए कनेक्टिविटी और घरेलू फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे दिया है।
अब मुख्यालय इस पर अंतिम निर्णय लेगा। लखनऊ के बाद कानपुर से हवाई सेवा शुरू करने के मद्देनजर विमान कंपनी ने क्रू सदस्यों की भर्ती भी रविवार से शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इसके लिए पिछले सप्ताह आवेदन भी मांगा गया था।
चकेरी एयरपोर्ट से अभी स्पाइस जेट और इंडिगो की चार फ्लाइटें उड़ रही हैं। इंडिगो की मुंबई और बेंगलुरू फ्लाइटें उड़ रही हैं, जबकि स्पाइस जेट की दिल्ली-कानपुर-गोरखपुर और मुंबई की फ्लाइट उड़ रही है। चार फ्लाइटों की वजह से केवल एक घंटे का ही ऐसा शेड्यूल है कि जिसमें एक हवाई सेवा शुरू हो सकती है।
इसकी वजह यह है कि एय़रपोर्ट के प्रस्थान कक्ष की क्षमता कम है। एयर एशिया एयरलाइंस गोवा, पुणे सहित कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइटों के अलावा घरेलू फ्लाइटें भी कानपुर से शुरू करने की इच्छा जताई है।
टैक्सी लिंक वे नवंबर में होगा फिट-
बता दे कि चकेरी एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का अभी निर्माण हो रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग बनाने की समयावधि 15 अगस्त तो टैक्सी लिंक वे (नई बिल्डिंग एपरान से मुख्य रनवे को जाने वाली सड़क) नवंबर तक फिट करने की सीमा तय है।
इसके बाद नई बिल्डिंग के बनने के बाद आगमन, प्रस्थान कक्ष की क्षमता 300 यात्रियों की हो जाएगी। इसके अलावा एपरान में एक साथ तीन जहाज खड़े हो सकेंगे।