आज कानपुर से बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। आज कानपुर में ट्रैक्टर और ट्रॉली हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है,साथ ही साथ 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिसको देखते हुए सीएम योगी ने ट्रैक्टर ट्रॉली के इस्तेमाल सिर्फ कृषि कार्य और माल ट्राई करने के लिए कहा है साथ ही साथ यह भी कहा है कि कोई भी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारी ना करें। रविवार को उन्होंने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, डीजीपी डीएस चौहान, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा या कोई नई बात नहीं है बल्कि इसके पहले भी कई तरह के हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। आपको बता दें कि इस घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को दो ₹200000 का नगद देने का ऐलान किया है।
इस बैठक में यूपी में जनसहभागिता, जनसहयोग, जागरूकता और कड़े नियमों के जरिए सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने की रणनीति बनी। बैठक के बाद कानपुर हादसे के घायलों का हाल जानने पहुंचने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैलट अस्पताल के बाहर मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि जनसहभागिता, जनसहयोग, जागरूकता और कड़े नियमों के माध्यम से इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सड़क परिवहन विभाग, यातायात निदेशालय तक से लेकर सभी जिम्मेदार विभागों को यथोचित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज के सामने और चौराहों के साथ हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराया जाएगा। वाहनों चलाने वाले नियमों के तहत काम करेंगे तो जन हानि को रोका जा सकता है। यह बड़ा मुद्दा है। इसमें सरकार के साथ जनता और मीडिया का ज्वाइंट वेंचर जरूरी है।