Homeलखनऊकाफी कम समय में तय होगा भोपाल से झांसी का सफर,बनेगी फोरलेन...

काफी कम समय में तय होगा भोपाल से झांसी का सफर,बनेगी फोरलेन सड़क,जाने विस्तार से

भोपाल और झांसी के लोगों के लिए काफी अच्छी खबर सामने आ रही है। इन दोनों शहरों का जुड़ाव अब आसान होने वाला है। भोपाल से झांसी का सफर अब सिर्फ 45 मिनट में पूरा होगा।

आपको बता दें कि भोपाल से झांसी के बीच एक नई फोरलेन सड़क बनने वाली है और इस नई फोरलेन सड़क के बनने से भोपाल से झांसी का सफर काफी कम समय में तय होगा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) विदिशा से तालबेहद तक यह सड़क बनवाएगी।

फोरलेन के बनने से झांसी के बीना, मालथौन होकर जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इस सड़क के निर्माण पर 1354 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं।

इस सड़क के निर्माण के लिए प्लान तैयार किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर के महीने से इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

अभी दोनों शहरों की दूरी 206 किलोमीटर-

अभी के समय में भोपाल से झांसी तक जाने के लिए अधिकतर यात्री विदिशा होकर बीना, मालथौन जाते हैं। फिर एनएच में शामिल होकर झांसी, उरई एवं उससे आगे तक पहुंचते हैं।

विदिशा से इसकी लंबाई 200 किलोमीटर तक है। आपको बता दें कि बिना तक स्टेट हाईवे बिल्कुल ही जर्जर है।

नई सड़क बन जाने के बाद ललितपुर से बाइपास होगा। इतना ही नहीं भोपाल से विदिशा के लिए एनएच भी बनाया जाना है। यह आदमपुर से बनाया जाएगा। इसका निर्माण होने से यात्री आसानी से भोपाल से झांसी तक सफर कर पाएंगे और साथ ही साथ उन्हें जाम जैसी समस्या में भी नहीं फसना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular