हमारे देश में ट्रेन से सफर करना सबसे ज्यादा सुविधाजनक माना जाता है.किसी को लंबी दूरी का सफर तय करना हो या छोटी दूरी का हर कोई ट्रेन से सफर करना आसान मानता है. ट्रेन में सफर के दौरान आपको टिकट बहुत मुश्किल से मिल पाता है. अक्सर स्टेशनों पर लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ती है, फिर भी कंफर्म टिकट नहीं मिलता और लोग वेटिंग टिकट के सहारे यात्रा करते हैं. लेकिन आज के समय में टिकट बुक करना काफी ज्यादा आसान हो गया है. अब लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर लेते हैं.
अगर आप भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं तो यह काम कर ले वरना आपको टिकट बुकिंग करने में परेशानी हो सकती है.
आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुक करने के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं इस नियम के बारे में……
आईआरसीटीसी के नए नियम के मुताबिक आपको टिकट बुक करने से पहले वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी. वेरीफिकेशन के लिए आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा.वेरीफिकेशन करना काफी ज्यादा आसान है इसमें आपको जरा भी वक्त नहीं लगेगा. यह काम बस मिनटों का है.
आईआरसीटीसी का याद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए आपको एसएटीसी के ऐप पर जाना होगा और वहां आईडी पासवर्ड डालकर पहले लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा. मोबाइल नंबर और ई-मेल दोनों पर अलग-अलग ओटीपी आएगा, इन दोनों ओटीपी को डालने के बाद आपका आईडी वेरीफाई हो जाएगा.
जब आपका आईडी वेरीफाई हो जाएगा तब इसकी मदद से आप आसानी से आईआरसीटीसी के पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक कर पाएंगे. इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा.