मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कई तरह के एक्सप्रेसवे और सड़क का निर्माण हो रहा है वहीं दूसरी तरफ कई तरह के विकास कार्य भी किए जा रहे हैं।
औद्योगिक विकास और निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि हमारा प्रयास है कुंभ में दिल्ली से प्रयागराज तक सीधे गंगा एक्सप्रेस वे से लोग पहुंचें।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश साल 2017 से लेकर 2022 तक उत्तम प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार विकास की राह पर अग्रसर है और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे और सड़कों का सौगात दिया जाएगा।
नंदी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां-
लोकभवन में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार के सौ दिनों में हमने 80 हजार 224 करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारा है। यह केवल एमओयू नहीं है, बल्कि जिन लोगों ने जमीन लेकर निर्माण शुरू या उत्पादन शुरू किया है, वह है।
गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे को केंद्र सरकार से पर्यावरण और वन सहित सभी क्लियरेंस मिल चुके हैं और 95 फीसदी भूमि का अधिग्रहण भी किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर में 50 फीसदी भूमि कब्जे में ले लिया गया है।
जुलाई के अंत तक पूरा कब्जा ले लेंगे। दिसंबर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बलिया से लेकर बिहार के बक्सर तक जुड़ेगा। गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। हम गंगा एक्सप्रेसवे के और विकास के लिए एनएचएआई से भी संपर्क में हैं। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इतने कम समय में सभी क्लियरेंस पाना बड़ा चैलेंज था और हम इसमें सफल हुए हैं।