कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस एयरपोर्ट के बन जाने के बाद बौद्ध भिक्षुओं को कुशीनगर आना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा. इसके साथ ही साथ व्यापार में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी जिससे उत्तर प्रदेश में विकास के मार्ग खुलेंगे. यह एयरपोर्ट वीरवार के समय में भी 300 लोगों को आने-जाने का सुविधा प्रदान करेगा. इस एयरपोर्ट पर सबसे पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री आएंगे. एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 17 देशों के राजदूत उपस्थित रहेंगे.
अंतरार्ष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ का केन्द्र है कुशीनगर-
आपको बता दें कि कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ केंद्र है.यहां विदेशों से भी बौद्ध भिक्षु आते हैं. यहां गौतम बुद्ध ने महापरिनिवार्ण प्राप्त किया था. हवाई अड्डे के बन जाने के बाद दुनिया भर से बौद्ध भिक्षु आसानी से कुशीनगर आ पाएंगे जिसके साथ ही साथ यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस एयरपोर्ट के निर्माण होने के बाद पर्यटन है 20% तक की वृद्धि होने की संभावना है.
होटल व्यवसाय, पर्यटन एजेंसियों, रेस्तरां को लगेंगे पंख-
कुशीनगर एयरपोर्ट का निर्माण होने से यहां पर व्यापार काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. लोग देश-विदेश से यहां पर व्यापार करने के लिए आने लगेंगे. व्यापार बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में भी युवाओं की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी और रोजगार के संख्या में वृद्धि होने लगेगा. इस एयरपोर्ट के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश के युवाओं को एयरपोर्ट पर नौकरी मिलेगी. कुशीनगर एयरपोर्ट के निर्माण से वहां व्यापार में भी विदेशी हिस्सेदारी बढ़ेगी.