उत्तर प्रदेश में देश का 29 वां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को इस हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे. इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के समय सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो.आपको बता दें कि कुशीनगर वही स्थान है जहां गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था. कुशीनगर में हवाई अड्डे के उद्घाटन से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
इस हवाई अड्डे पर श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु सबसे पहले आएंगे जिनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा. आपको बता दें कि अंग्रेजों द्वारा बनाई गई हवाई पट्टी का विकास करके ही यह हवाई अड्डा का निर्माण किया गया है. इस उद्घाटन समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ 15 देशों के राजदूतों और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.
इस हवाई अड्डे का सबसे पहले 5 नवंबर 1995 कोतत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने शिलान्यास किया था. शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद किसानों की जमीन इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अधिग्रहित करना था लेकिन किसानों के विरोध के कारण यह काम पूरा नहीं हो सका. विरोध के समय इस एयरपोर्ट की बाउंड्री टूट गई और रनवे भी खराब हो गया. उसके बाद यह कार्य उसी समय ठप कर दिया गया था.
जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उस समय इस एयरपोर्ट का निर्माण की आस जगी. अखिलेश यादव ने इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को शुरू करने की पहल की. उस समय इस एयरपोर्ट का रनवे भी बनाया गया लेकिन कुछ समय बाद इस कार्य को ठप कर दिया गया. आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने इस कार्य को गंभीरता से लिया और इसका निर्माण कार्य पूरा कराया.
इस एयरपोर्ट की खासियत –
एयरपोर्ट के लिए आवश्यक एटीसी बिल्डिंग का निर्माण किया गया. एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लेवल का बनाने के लिए जापानी तकनीक का भी प्रयोग किया गया है. एयरपोर्ट को खास तरीके से बनाया गया है .अब लोग इस एयरपोर्ट से उड़ान के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि नवंबर के महीने से इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाए.