कुशीनगर में हुई एक अनोखी सारी आजकल चर्चा में है। इस शादी में 9 केवल 2 देशों के बीच की दूरी कम हुई बल्कि यह बात भी सच हो गई कि अगर प्यार सच्चा हो तो कितनी भी दूर कोई ना हो तो जरूर करीब आ जाते हैं।
लाल जोड़े में पिया मिलन की आस लिए रशिया की जारा तीन देशों की सरहद लांघ आई है. कुशीनगर के रहने वाले डॉ. दीपक सिंह से ब्याह रचाने जब ये दुल्हन पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया।
कुशीनगर में यह पहला ऐसा मामला था जब कोई दुल्हन खुद अपने दूल्हे के लिए कई देशों से दूर भारत आ गई हो और वह खुद अपने दूल्हे के लिए हिंदुस्तानी बनना चाहती हो।
ऐसे एकदूजे के हुए दीपक-जारा-
कुशीनगर के मंगलपुर गांव के रहने वाले दीपक मेडिकल की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रिया पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया में ही वह जारा से मिले और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
ऑस्ट्रिया के एलेनिया स्टेट की रहने वाली जारा ने जब सबकुछ छोड़ दीपक के साथ जाना तय किया तो फिर दीपक ने भी आगे बढ़कर जारा का हाथ थाम लिया। आपको बता दें कि दीपक के जीवनसाथी बनने के बाद जारा और डॉक्टर जरा सिंह बन गई है।
हिंदुस्तानी दूल्हा और रशियन दुल्हन की शादी में बाराती बना इजराजली दोस्त –
दिलचस्प बात ये रही कि दूल्हा-दुल्हन तो हिन्दुस्तानी और रशियन रहे. मगर दुल्हन का साथ देने उनके इजरायल और अर्जेंटीना के दोस्त भी पहुंचे. इजरायल के रहने वाले उनके दोस्त डेनियल अल्फांसो जो हिन्दुस्तानी वेडिंग के मुरीद हो गए.