Homeलखनऊखुशखबरी:ट्रेन के जरिए आरा से सीधे जुड़ेगा बलिया,पूरा हुआ रेल लाइन के...

खुशखबरी:ट्रेन के जरिए आरा से सीधे जुड़ेगा बलिया,पूरा हुआ रेल लाइन के सर्वे का काम

रेलवे के द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई तरह के प्रयत्न किए जाते हैं। रेलवे ने यूपी और बिहार के लोगों को एक खास तोहफा दिया है।

जल्द ही आरा शहर यूपी के बलिया से सीधे रेलवे लाइन से जुड़ने वाला है। पूर्वोत्तर रेलवे ने 61 किलोमीटर लंबे आरा-बलिया ट्रेन रूट का सर्वे पूरा कर लिया है। इससे आरा और बलिया की दूरी 36 किलोमीटर तक घट जाएगी।

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के तरफ से प्रस्तावित आरा बलिया रेल लाइन परियोजना की टोटल लंबाई 61.693 किलोमीटर तक होगी। मिली जानकारी के अनुसार इस रूट पर 10 हॉल्ट और स्टेशन होंगे।

सर्वे टीम ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस रूट का प्रस्ताव भेज दिया है। अब डीपीआर बनाकर इस पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

नई रेलवे लाइन भोजपुर जिले के मसाढ़, धमार, उमरावगंज और धमवल होकर बक्सर जिले के नैनीजोर के पास गंगा नदी को पार करके उत्तर प्रदेश में काठही कृपालपुर हल्दी, सोहिलपुर होकर बलिया के पास छपरा-वाराणसी रेल लाइन में मिल जाएगी। इस रूट पर गंगा नदी पर नया रेल पुल भी बनाया जाएगा।

आरा-बलिया के बीच घटेगी दूरी

इस नई रेल लाइन के बन जाने से बिहार के आरा और यूपी के बलिया जिले की दूरी घट जाएगी। इस लीलैंड के बनने से यात्रा तो कम हो ही जाएगी साथ ही साथ लोगों को सफर करने में जगह-जगह ट्रेन नहीं बदलना होगा और वह कम खर्च में आसानी से लंबी दूरी का सफर भी तय कर पाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular