यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए रेलवे के द्वारा अक्सर कई तरह के सकारात्मक प्रयास किए जाते हैं। आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कासगंज मथुरा स्पेशल ट्रेन के 8 फेरे बढ़ा दिए गए हैं।
मुड़िया पूर्णिमा को लेकर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि शनिवार के दिन टीएडी ट्रेन के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हाथरस जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन नहीं आने से काफी यात्रियों को वापस लौटना पड़ा। आपको बता दें कि ट्रेन के नहीं आने से कई लोग परेशान हुए और उन्हें गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। यह सुविधा एक जुलाई से यात्रियों को उपलब्ध कराई गई है। मुड़िया पूर्णिमा को लेकर भी ट्रेन चलाई गई हैं। इसमें रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए 05314/05313 विशेष गाड़ी संचालित की गई है।
अब तो बता दे कि इस ट्रेन का संचालन मथुरा जंक्शन से कासगंज जंक्शन के बीच होगा। इस ट्रेन के हाथरस सिटी, सिकंदराराऊ सहित प्रमुख स्टेशनों पर स्टापेज दिए गए हैं। यहां से मथुरा व कासगंज की ओर जाने वाले यात्रियों को सहुलियतें मिलेंगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 एवं एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए गए हैं।
15 जुलाई तक आठ फेरों के लिए होगा संचालन
बता दें कि इस ट्रेन को 8 जुलाई से शुरू किया गया है और 15 जुलाई तक 8 फेरों में इसे चलाया जाएगा।05314 विशेष गाड़ी मथुरा जं. से 14.20 बजे प्रस्थान कर हाथरस सिटी से 15.13 बजे, सिकंदराराऊ से 15.40 बजे तथा मारहरा से 15.58 बजे छूटकर कासगंज 16.30 बजे पहुंचेगी। वहीं 05313 विशेष गाड़ी कासगंज से 16.50 बजे प्रस्थान कर मारहरा से 17.04 बजे, सिकंदराराऊ से 17.22 बजे, हाथरस सिटी से 17.52 बजे छूटकर मथुरा जं. 19.35 बजे पहुंचेगी।